Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जयपुर में पुलिस के लिए ‘साइबर सुरक्षा डिप्लोमा’ पाठ्यक्रम शुरू

जयपुर। जयपुर में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को बढ़ते साइबर अपराधों (Cyber Crime) से निपटने में दक्ष बनाने के लिए नौ माह का ऑनलाइन डिप्लोमा पाठ्यक्रमस (Online Diploma Courses) शुरू किया गया है। इस पाठ्यक्रम की शुरुआत सोमवार को राज्‍य के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा (Umesh Mishra) ने की।

मिश्रा ने कहा कि आज के दौर में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस कर्मियों की तकनीकी दक्षता पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस ‘डिप्लोमा पाठ्यक्रम’ (Diploma course) से पुलिसकर्मियों में तकनीकी दक्षता बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त होगा। मिश्रा ने इस पाठ्यक्रम के लिए चयनित 50 पुलिस कर्मियों को बधाई दी और कहा कि इससे उनका साइबर ज्ञान बढ़ेगा। (भाषा)

Exit mobile version