nayaindia Ashok Gehlot Divyang educational institutions honorarium 15 percent increase राजस्थानः दिव्यांग संचालित शिक्षण संस्थाओं के कार्मिकों के मानदेय में 15 फीसद की बढ़ोत्तरी
ताजा पोस्ट

राजस्थानः दिव्यांग संचालित शिक्षण संस्थाओं के कार्मिकों के मानदेय में 15 फीसद की बढ़ोत्तरी

ByNI Desk,
Share

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिव्यांगों के लिए संचालित अनुदानित शिक्षण संस्थाओं के कार्मिकों के मानदेय में 15 प्रतिशत वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

इस पर 7.86 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वार्षिक वित्तीय भार आएगा। श्री गहलोत के इस संवेदनशील निर्णय से दिव्यांगों के लिए संचालित अनुदानित विशेष योग्यजन महाविद्यालयों, आवासीय/गैर आवासीय विद्यालयों, छात्रावास एवं मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह में कार्यरत कार्मिकों को बढ़ा हुआ मानदेय मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 2023-24 के बजट में इसके संबंध में घोषणा की थी। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें