जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने हालिया जी-क्लब फायरिंग (G-Club firing) की घटना के सिलसिले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को चंडीगढ़ से जयपुर लेकर आई है। अब उससे जवाहर सर्किल थाने में पूछताछ की जाएगी। थाना परिसर और उसके आसपास 100 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है।
जयपुर पुलिस ने बुधवार रात पंजाब के चंडीगढ़ से प्रोडक्शन वारंट के आधार पर लॉरेंस को गिरफ्तार कर कड़ी पुलिस सुरक्षा में जयपुर लाई।
गुरुवार को वीडियो कैमरा से कोर्ट में पेश कर गैंगस्टर बिश्नोई को रिमांड पर लिया जाएगा। लॉरेंस द्वारा जी-क्लब के मालिक से रंगदारी मांगने और भुगतान न करने पर 17 राउंड फायरिंग करने के मामले के साथ ही व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के अन्य मामलों में भी उससे पूछताछ की जाएगी।
मामले में गैंगस्टर को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर कमिश्नरेट पुलिस बुधवार सुबह पंजाब पहुंची थी। लॉरेंस को पंजाब जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया, जिसके बाद उसे सात कमांडो के साथ चंडीगढ़ से एक बख्तरबंद गाड़ी में ले जाया गया। बख्तरबंद वाहन के साथ पंजाब से पुलिस कर्मियों के चार वाहन भी गए। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस बुधवार रात करीब 7.30 बजे उसे लेकर जयपुर लौटी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जवाहर सर्किल थाने में पूछताछ की जाएगी। (आईएएनएस)