nayaindia Rajasthan government 25 RAS officers transferred राजस्थान में 25 अधिकारियों का तबादला, केसरलाल मीणा बने बीकानेर नगर निगम आयुक्त
राजस्थान

राजस्थान में 25 अधिकारियों का तबादला, केसरलाल मीणा बने बीकानेर नगर निगम आयुक्त

ByNI Desk,
Share

जयपुर। राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (Rajasthan Administrative Service) (आरएएस RAS) के 25 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। कार्मिक विभाग ने शनिवार रात तबादला सूची जारी की।

केसरलाल मीणा को बीकानेर नगर निगम (Bikaner Municipal Corporation) का आयुक्त (Commissioner) नियुक्त किया गया है जबकि गोपालराम बिरदा को महाविद्यालय शिक्षा का अतिरिक्त आयुक्त बनाया गया है। अनिता मीणा को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का उपायुक्त बनाया गया है जबकि वीरेंद्र चौधरी को बूंदी का अतिरिक्त जिलाधीश बनाया गया है। इस सूची में विभिन्न अतिरिक्त जिलाधीशों और उपमंडल अधिकारियों के नाम शामिल हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें