nayaindia Kota Bharatpur rains Rajasthan राजस्थान में कई जगह भारी बारिश
राजस्थान

राजस्थान में कई जगह भारी बारिश

ByNI Desk,
Share

जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर के चलते बीते चौबीस घंटे में राजस्थान (Rajasthan) के अनेक जिलों में मध्यम से भारी बारिश (rain) दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का यह दौर सोमवार को कोटा व भरतपुर में भी जारी रहा।

मौसम केंद्र (Meteorological Department) जयपुर के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई और भीलवाड़ा, अजमेर और नागौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गई है।

इसके अनुसार, सर्वाधिक बारिश करेड़ा (भीलवाड़ा) में 78 मिलीमीटर, जवाजा (अजमेर) में 70 मिलीमीटर, परबतसर (नागौर) में 78 मिलीमीटर दर्ज हुई है। राजधानी जयपुर में इस दौरान 24.9 मिलीमीटर बारिश हुई।

सोमवार को सुबह उपग्रह से प्राप्त चित्र के अनुसार बारिश का तंत्र पूर्व दिशा की ओर आगे बढ़ गया है। वर्तमान में कोटा और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश का दौर जारी है। शेष सभी भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क है। (भाषा)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें