राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

आयातित कोयले की चोरी करने वाले गिरोह के 19 सदस्य गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) की अपराध शाखा ने गुजरात बंदरगाह से उत्तरी राज्यों को भेजे जाने वाले आयातित कोयले (coal) की राजस्‍थान में चोरी करने वाले एक गिरोह का का पर्दाफाश किया है। एक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्‍पतिवार को कहा कि इस बारे में 19 संदिग्‍ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि अमेरिका और रूस से आयातित उच्च गुणवत्‍ता वाले कोयले की गुजरात बंदरगाह (Gujarat Port) से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे विभिन्न राज्यों के उद्योगों को ट्रकों से ढुलाई होती है और इस दौरान इन ट्रकों से हर दिन 10 करोड़ रुपए मूल्‍य का कोयला चोरी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि राजस्‍थान पुलिस की अपराध शाखा की 13 टीम ने जालोर, पाली, बाड़मेर, बीकानेर और जोधपुर के पांच जिलों में राजमार्गों के पास लगभग एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की और चालक, खलास‍ियों सहित 19 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि इन टीम ने 13 ट्रक और ट्रेलर, पांच लोडर, दो ट्रैक्टर, छह जेसीबी और तीन एलएनटी मशीन, सात माल तुलाई मशीन, चार टैंकर, दो एसयूवी, 1850 टन कोयला, डुप्लीकेट सील, सील मशीन आदि भी जब्त की हैं।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी-अपराध) दिनेश एम एन के निर्देश पर की गई और उप महानिरीक्षक राहुल प्रकाश इसकी निगरानी कर रहे थे। एम एन ने बताया,‘‘गुजरात बंदरगाह से अमेरिका और रूस से आयातित उच्च गुणवत्ता वाले कोयले को लेकर लगभग 500 ट्रक हर दिन राजस्थान से गुजरते हैं। एक ट्रक में 10 लाख रुपये का कोयला होता है और आरोपी प्रत्येक ट्रक से 20 प्रतिशत यानी लगभग दो लाख रुपये मूल्‍य का कोयला चुरा रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि वजन वहीं बनाए रखने के लिए आरोपी ट्रक में बचे 80 प्रतिशत कोयले में 20 प्रतिशत घटिया किस्म का कोयला मिला देते थे।

अनुमान के मुताबिक प्रतिदिन 10 करोड़ रुपये मूल्‍य के उच्च गुणवत्ता वाले कोयले की चोरी की जा रही थी और यह कोयला ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा क‍ि ट्रकों के चालक एवं खलासी सहित कई लोगों की इसमें म‍िलीभगत थी। उन्होंने बताया कि इन ट्रकों को बीच रास्‍ते अवैध कोयला डिपो में भेजा जाता और वहां कोयला म‍िलाने का काम क‍िया जाता है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिवहन कंपनियों के मालिकों ने कुछ समय पहले उनसे मुलाकात की और चोरी और उनके चालकों की संलिप्तता के बारे में जानकारी साझा की, जिसके बाद कल रात टोह ली गई और कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा, “हमने ड्राइवरों और खलासी सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।’ (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें