nayaindia Jodhpur Discom Vinod Kumar डिस्कॉम अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार
राजस्थान

डिस्कॉम अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार

ByNI Desk,
Share

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) (एसीबी ACB) ने जालोर जिले के सांचौर में वृत्त-सांकड़, जोधपुर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता (Junior Engineer) विनोद कुमार (Vinod Kumar) को एक मामले में चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार (arrested) किया।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की जालोर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि विद्युत् ट्रांसफार्मर बदलने की एवज में कनिष्ठ अभियंता द्वारा दस हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।
इस पर सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने कनिष्ठ अभियंता को परिवादी से चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम एन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। (वार्ता)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें