राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राजस्थान में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान तीन युवकों की मौत

जयपुर। राजस्थान के पाली शहर में एक सीवर टैंक (septic tank) की सफाई करने गए युवकों की जहरीली गैस (poisonous gas) की चपेट में आने के कारण मौत (died) हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विशाल वाल्मीकि (28), करण वाल्मीकि (22) और भरत वाल्मीकि (20) के रूप में हुई है।

कोतवाली के थाना प्रभारी (एसएचओ) रविंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को एक मैरिज गार्डन के सीवर टैंक की सफाई के लिए ये तीनों युवक टैंक के अंदर गए थे, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से वे बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि बाहर मौजूद चौथा व्यक्ति भी अपने साथियों को बचाने के लिए टैंक के भीतर गया लेकिन दम घुटने के कारण वह तुरंत बाहर निकल आया। थाना प्रभारी के अनुसार युवकों को किसी तरह बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें