जयपुर। आवासन आयुक्त (Housing Commissioner) श्री पवन अरोड़ा (Mr Pawan Arora) के निर्देश पर मुख्य अभियंता प्रथम (Chief Engineer first) श्री केसी मीणा (Mr KC Meena) ने मंगलवार को आवासन मंडल द्वारा प्रदेश भर में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों व परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवयश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंडल मुख्यालय पर आयोजित इस बैठक में प्रदेश भर में चल रही विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। मुख्य अभियंता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए सभी कार्यों को समय अवधि में पूरा करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी जन आवास योजना में तैयार हो रहे आवासों को प्राथमिकता रखते हुए गुणवत्ता युक्त कार्य किए जाऐं।
श्री मीणा ने इस दौरान जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर नंबर 28, 26, 3, 8 और सेक्टर 17 में चल रहे निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली व आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने सेक्टर 16 में बन रहे कोचिंग हब की विकास कार्यों का भी जायजा लिया।
मुख्य अभियंता ने प्रताप एवेन्यू, प्रताप नगर चौपाटी और मानसरोवर चौपाटी के लैंडस्केप और हॉर्टिकल्चर कार्य के बारे में भी समीक्षा की। उन्होंने जयपुर की वाटिका आवासीय योजना, महला योजना, इंदिरा गांधी नगर के अलावा कोटपूतली, निवाई, शाहपुरा (भीलवाड़ा), चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर, कोटा चौपाटी भिवाड़ी और सीकर में चल रहे विभिन्न कार्यों की भी समीक्षा की।
बैठक में मुख्य अभियन्ता-द्वितीय श्री जी.एस. बाघेला, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री संजय पूनिया, श्री अमित अग्रवाल, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक श्री अनिल माथुर, उप आवासन आयुक्त (मुख्यालय) श्री विजय अग्रवाल सहित अन्य उच्च अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।