जयपुर। राजस्थान में जालोर (Jalore) जिले के आहोर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बोलेरो और ट्रेलर (trailer) की भिडंत में बोलेरो (Bolero) सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि चार अन्य युवक घायल हो गये।
आहोर के थानाधिकारी गिरधर सिंह ने बताया कि जालोर के सरकारी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष कालूसिंह (24) अपने छह अन्य साथियों के साथ बोलोरो से आहोर की तरफ जा रहे थे, उसी दौरान कानीवाडा मोड़ पर सामने से आ रहे एक ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गई। उनके अनुसार इस हादसे में कालूसिंह (24), कर्णसिंह (25) और कैलाश (25) की मौत हो गई जबकि चार अन्य युवक घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां तीन युवकों का प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
गिरधर सिंह ने बताया कि रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये और इस संबंध में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। (भाषा)