nayaindia Nagaur road accident roadways bus car राजस्थान में रोडवेज बस-कार भीषण टक्कर, परिवार के तीन लोगों की मौत
राजस्थान

राजस्थान में रोडवेज बस-कार भीषण टक्कर, परिवार के तीन लोगों की मौत

ByNI Desk,
Share

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) जिले में बुधवार रात एक रोडवेज बस और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चितावा थाना क्षेत्र में हुडील इलाके के पास रोडवेज बस और कार की आमने-सामने की भिडंत हो गयी। उन्होंने बताया कि कार में सवार सुरजीत और विकास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल जगदीश ने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया।

चितावा थानाधिकारी हरिराम जजुंडा ने बताया, कार सवार तीनों लोग नागौर के एक गांव में शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। बस में कोई यात्री नहीं था। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिये गये और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें