nayaindia Rajasthan Technical University convocation Kalraj Mishra राजस्थान तकनीकी विवि का दीक्षांत समारोह
राजस्थान

राजस्थान तकनीकी विवि का दीक्षांत समारोह

ByNI Desk,
Share

कोटा। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (Rajasthan Technical University) का 12वां दीक्षांत समारोह (convocation) एक मार्च को श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) करेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एस के सिंह ने बताया कि दीक्षांत समारोह में असम तेजपुर विश्वविद्यालय से पूर्व कुलपति डॉ. वी के जैन भी समारोह में शिरकत करेंगे। प्रो.सिंह ने बताया कि समारोह में कुलाधिपति स्वर्ण पदक एमटेक (स्ट्रक्चरल इंजीनियंरिंग) विद्यार्थी प्रज्ञा महेश्वरी एवं कुलपति स्वर्ण पदक बीटेक (कम्प्यूटर साईन्स एन्ड इंजीनियरिंग) विद्यार्थी त्रिशा विश्वास को प्रदान किया जाएगा।
समारोह में वर्ष स्वर्ण पदक की श्रेणी में बीआर्क 1, बीटेक 14, एमटेक 11, एमबीए 1, एमसीए 1 पाठ्यक्रम सहित 28 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे तथा बीआर्क 194, बीबीए 1, बीएचएमसीटी 9, बीटेक 19320, एमबीए 1265, एमसीए 535, एमटेक 221, एमार्क 1, पीएचडी 21 पाठ्यक्रम सहित 21567 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी।

विश्वविद्यालय के सभी सम्बद्ध महाविद्यालय इन छात्रों को विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उपाधियों को संबंधित छात्र को वितरित करने का कार्य करेंगे। समारोह के दौरान इस वर्ष बीआर्क 5, बीटेक 55, एमटेक 32, एमबीए 5, एमसीए 6, पीएचडी 21 पाठ्यक्रम सहित 124 डिग्रियां भी प्रदान की जाएगी। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें