nayaindia Cold rajasthan temperature
राजस्थान

राजस्थान में कई जगहों पर तापमान में गिरावट

ByNI Desk,
Share

जयपुर। राजस्थान के बीकानेर और जयपुर संभाग में पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान (temperature) में फिर गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग (Meteorological Department) के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार रात करौली (Karauli) में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री और पिलानी (Pilani) में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसी तरह, सिरोही में न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री, चूरू में 4.6 डिग्री, सीकर में 5.0 डिग्री, फतेहपुर में 5.7 डिग्री और धौलपुर में 6.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रवक्ता के मुताबिक, राजधानी जयपुर में बीती रात न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 8.3 डिग्री और 21.1 डिग्री रहा। इस दौरान, राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें