राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

राजस्थानः जिला परिषद सदस्य उपचुनाव सात मई को

अजमेर। राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग (rajasthan state election commission) द्वारा पंचायत राज संस्थानों के लिये उपचुनाव घोषणा के बाद अजमेर जिला परिषद (Ajmer Zilla Parishad) की मसूदा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 12 से सदस्य हेतु तथा ग्राम पंचायत गेगल (Gram Panchayat Gegal) एवं मोयणा (Moyna) हेतु सरपंच के लिये चुनाव होगा।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही सम्बन्धित क्षेत्रों में आदर्श आचार चुनाव सहिंता प्रभावी हो गई है। चुनाव के लिये 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी होगी तथा चुनावी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद सात मई 2023 को सुबह 9 से सायं 5बजे तक मतदान कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके ही ग्राम पंचायत मेहरूकलां व शिवपुरा के घाटा के लिये उपसरपंच हेतु चुनाव होगा एवं छह स्थानों पर पंचों का भी चुनाव कराया जायेगा। (वार्ता)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें