Prazna Foundation: गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साख मनाया गया। ऐसे ही गणतंत्र दिवस का आयोजन प्रजना फाउंडेशन के द्वारा भी किया गया।
प्रजना फाउंडेशन द्वारा संचालित अक्षर कक्षा में गणतंत्र दिवस का आयोजन सादगी और उत्साह से किया गया।
प्रजना फाउंडेशन द्वारा अक्षर कक्षा में गणतंत्र दिवस छोटे-छोटे बच्चों के साथ मनाया गया। इस सकार्यक्रम में कई अतिथिगण मौजूद रहे जिन्होने कार्यक्रम की रौनक बढाई।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पार्षद श्री प्रवीण कुमार यादव, पंकज शर्मा (CEO of Netleon Technologies), गिरधारी लाल यादव, संजय जी भार्गव, और नारायण जी द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।
also read: 30 अप्रैल से Chardham Yatra का आगाज,कपाट खुलने की तारीख का ऐलान…
भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया, और छात्रों ने सामूहिक रूप से दीप मंत्र का उच्चारण किया। कार्यक्रम में छात्रों ने अपनी नियमित प्रार्थना भी की।
मुख्य अतिथि संजय जी भार्गव ने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराया।
इस दौरान छात्रों ने तीन बार सूर्य नमस्कार किया, जिससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।
इसके बाद छात्रों ने दो नृत्य प्रस्तुत किए और ‘मेरा कर्म तू, मेरा धर्म तू’ गीत गाया, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।
अक्षर कक्षा के साथ कई आयोजन
विकि, रवि किशन और संजली ने अपनी प्रस्तुतियों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना को प्रबल किया।
अतिथि लालचंद जी ने ‘छोड़ो कल की बातें’ गीत गाकर छात्रों के साथ सुर में सुर मिलाया, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी प्रेरणादायक बन गया।
कार्यक्रम के दौरान अक्षर कक्षा की नन्ही छात्रा राधिका का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें केक काटने का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही आशीष जैन और उनकी पत्नी अनुपमा जैन की शादी की सालगिरह भी अक्षर कक्षा के बच्चों के साथ मनाई गई।
समापन पर प्रजना फाउंडेशन की संस्थापक प्रीति शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
देशभक्ति का सशक्त संदेश देने में सफल
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि थे, विपिन चौहान और उनकी पत्नी मधु चौहान, संजय जी भार्गव, गिरधारी लाल यादव, लालचंद जी, नारायण जी, उर्वी जी, और सूरज जी, जिन्होंने भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया।
समापन के समय प्रजना फाउंडेशन की संस्थापक प्रीति शर्मा की ओर से बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। यह आयोजन साधारण होते हुए भी प्रेरणा और देशभक्ति का सशक्त संदेश देने में पूरी तरह से सफल रहा।