nayaindia Troubled by beating : रोज की पिटाई से परेशान नाबालिग ने की हिस्ट्रीशीटर ...
सर्वजन पेंशन योजना
राजस्थान

राजस्थान : कोटा में रोज-रोज की पिटाई से परेशान नाबालिग ने की हिस्ट्रीशीटर पिता की हत्या

ByNI Desk,
Share

कोटा। Troubled by beating :  जिले में 16 साल के किशोर ने आज तड़के अपने शराबी पिता (Alcoholic father) की कुल्हाड़ी से काटकर कथित रूप से हत्या (murder) कर दी। इटावा थाने के एसएचओ बजरंग लाल ने बताया कि घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है जब किशोर ने घर से कुल्हाड़ी लेकर अपने पिता पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे।

Troubled by beating : शुरुआती जांच में सामने आया है कि मरने वाला आबिद अली (45) हिस्ट्री शीटर था और उसके खिलाफ हत्या और लूट सहित 27 आपराधिक मामले दर्ज थे। वह कुछ मामलों में दोषी भी करार दिया गया था और उसे शराब पीने की लत थी।

Troubled by beating : यह बात भी सामने आयी है कि अली नशे में अपनी पत्नी, दोनों बेटों और बेटी की पिटाई किया करता था। एसएचओ ने बताया कि पहली नजर में मामला यह है कि 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग किशोर ने रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर अपने पिता की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम (postmortem) के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और अली के भाई की शिकायत पर किशोर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। किशोर को अभी तक पकड़ा नहीं गया है।

इसे भी पढ़ें – Chhattisgarh: शिक्षक के घर Forest Department ने दी दबिश, तेंदुए की खाल बरामद

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 3 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें