Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

Rajasthan Upchunav : देवली उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने खोया आपा, SDM को जड़ा थप्पड़

Rajasthan Upchunav Deoli Uniara

Rajasthan Upchunav Deoli Uniara: राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

यहां से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने गुस्से में आकर मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया, जिससे वहां माहौल बिगड़ गया।

इस घटना के बाद मौके पर हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और एसडीएम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद नरेश मीणा ने आपा खोते हुए SDM को थप्पड़ जड़ दिया।

यह घटना उस समय हुई जब समरावता गांव में मतदान केंद्र पर ग्रामीण धरना दे रहे थे। नरेश मीणा, जो ग्रामीणों के समर्थन में बैठे हुए थे, स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से बात कर रहे थे।

इसी दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, जिससे नरेश मीणा और एसडीएम के बीच तनातनी हो गई, और स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई। इस घटना से वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया।

also read: MS धोनी को मिला धोखा, कोर्ट ने दिया नोटिस, जानें मामला

देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर मतदान

टोंक की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। देवली-उनियारा सीट पर 8 प्रत्याशी मैदान में है। यहां पर कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीना और भाजपा ने राजेंद्र गुर्जर को मैदान में उतारा है। (Rajasthan Upchunav Deoli Uniara)

देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं का रुझान धीरे-धीरे बढ़ता नजर आ रहा है। सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 8.53% दर्ज किया गया था, जो 11 बजे तक बढ़कर 22.69% हो गया। स्थानीय लोगों में चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है, और मतदान केंद्रों पर धीरे-धीरे भीड़ बढ़ रही है।

नरेश मीणा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाया

देवली-उनियारा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। 2023 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से हरीश चंद्र मीना विधायक चुने गए थे, लेकिन टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई।

2023 में हरीश चंद्र मीना ने भाजपा के विजय बैंसला को हराकर जीत हासिल की थी। उस चुनाव में देवली-उनियारा में 74.37% मतदान हुआ था। अब उपचुनाव में नरेश मीणा की एंट्री से चुनावी समीकरण और रोचक हो गए हैं।

Exit mobile version