राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

Rajasthan Weather Update: जयपुर बना जलपुर…आज भी भारी बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: देशभर में मानसून की बारिश का खौफनाक मंजर छाया हुआ है. वर्तमान समय में जहां देखों वहां पानी ही पानी भरा हुआ है. पहाड़ों में लैंडस्लाइड और बादल फटने की घटनाएं तो वहीं मैदानी इलाकों में जलमग्न और बाढ़ के हालात बन गए है. राजस्थान को सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है. लेकिन यहां भी लगातार 24 घंटे की बारिश के बाद से हालात भयावह हो चुके है. सबसे सुंदर कहे जाने वाला जयपुर अब ‘जलपुर’ बन चुका है. भयंकर भारी बारिश से पिंकसिटी हाल-बेहाल हो चुके है. सभी जगह पानी भरने के बाद प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे हैं.

1 अगस्त गुरूवार को जयपुर में भारी हुई, जिससे कई लोगों के मौत होने की खबर सामने आई है. नवनियुक्त राज्यपाल हरिभाऊ ने भी जयपुर में अतिवृष्टि पर चिंता जताते हुए सीएम भजनलाल से बात की और आपदा प्रबंधन के लिए प्रभावी प्रबंध करने के लिए कहा. चूरू में अगस्त में हुई बारिश का 60 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया. जयपुर में भी 12 साल में अगस्त में इतनी बारिश कभी नहीं हुई. जयपुर में गुरुवार को बारिश से 4 लोगों की मौत हो गई.

भारी बारिश का दौर 5 अगस्त तक जारी

मौसम विभाग ने शुकव्रार सुबह 7 बजे जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, नागौर और बीकानेर में मध्यम से तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया गया है. रात दो बजे तक जयपुर में 70 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी थी. लगातार बारिश से जयपुर में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. वहीं, मौसम विभाग ने आज अजमेर 8 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जाारी किया. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि भारी बारिश का ये दौर 5 अगस्त तक जारी रहने की आशंका है.

बारिश के कारण स्कूलों में अवकाश

राजस्थान में बुधवार रात से शुरू हुआ तेज बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. भारी बारिश के चलते जयपुर में सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है. कल शाम को अतिभारी बारिश के चलते कलेक्टर ने जयपुर के सभी स्कूलों में छुट‌्टी कर दी गई है. वहीं, मौसम विभाग ने आज अजमेर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान के मुताबिक बारिश का ये दौर 5 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है.

also read: ब्रेस्ट फीडिंग वीक: बच्चों के साथ मां के लिए भी फायदेमंद है स्तनपान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें