Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजस्थान के मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह ने टीटी चुनाव हारने पर इस्तीफा दिया

Surendra Pal Singh :- राजस्थान के आईजीएनपी और कृषि विपणन राज्यमंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टी.टी. ने श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में हार के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बतौर उम्‍मीदवार चुनाव से पहले मंत्री पद की शपथ लेकर उन्‍होंने इतिहास रचा था। राजभवन के एक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने मंत्री का इस्तीफा राज्यपाल कलराज मिश्र को भेज दिया और उन्होंने स्वीकार कर लिया।

श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रूपिंदर सिंह कूनर ने मंत्री को 11,283 वोटों के अंतर से हराया। मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने “जनादेश को खुशी से स्वीकार किया और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। फिर भी वह निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए समर्पित रहेंगे। (आईएएनएस)

Exit mobile version