राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

सर्दियों में राजस्थान की सैर, इन 5 जगहों पर मिलेगा अनोखा सफर का मजा

rajasthan Best places to visit in winterImage Source: beyonder travel

rajasthan Best places to visit in winter: राजस्थान अपनी ऐतिहासिक इमारतों, अनूठी भूगोल, लजीज व्यंजनों और समृद्ध संस्कृति के लिए मशहूर है। यहां की सैर करना, मानो अपनी जिंदगी में ऐसा अनुभव जोड़ लेना है, जो हमारे देश के गौरवशाली इतिहास से जुड़े कई पहलुओं की जानकारी देता है। राजस्थान का मौसम गर्मियों में काफी गर्म होता है, इसलिए गर्मी के मौसम में यहां घूमना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, जबकि सर्दियों में यात्रा करना ज्यादा आरामदायक और सुखद होता है।

राजस्थान की कुछ जगहें ऐसी हैं, जिनकी सुंदरता सर्दियों के मौसम में और भी निखर जाती है। यहां की ठंडी हवाओं के बीच इन जगहों की Investigation करना किसी जादुई अनुभव से कम नहीं होता। राजस्थान के राजा-महाराजाओं के भव्य किले और महल पर्यटकों को बेहद आकर्षित करते हैं, और देश-विदेश से लोग यहां आकर इसकी खूबसूरती का आनंद लेते हैं। सर्दियों में राजस्थान की यात्रा करना एक यादगार अनुभव हो सकता है, तो आइए जानते हैं उन खास जगहों के बारे में जहां आप इस मौसम में घूमने जा सकते हैं।

also read: सलमान खान ने धमकियों के बीच रोकी Sikandar की शूटिंग!

माउंट आबू

राजस्थान में माउंट आबू एक पहाड़ी जगह है और यहां का मौसम काफी सुहाना रहता है. वहीं सर्दियों की शुरुआत में तो इस जगह आना आपके लिए यादगार रहेगा. यहां पर पहाड़ों की हरियाली दिल खुश कर देगी और कपल्स के लिए तो ये बेस्ट जगह है. हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी माउंट आबू काफी लोकप्रिय है.

लेक सिटी उदयपुर

सर्दी के दिनों में आप उदयपुर विजिट कर सकते हैं. यहां पर पिछोली झील का नजारा तो शानदार है ही, इसके अलावा यहां पर दूध तलाई झील, गोवर्धन सागर, स्वरूप सागर झील, फतेह सागर झील, कुमारी तालाब, रंगसागर झील मिलाकर कुल सात झीले हैं. इसलिए सर्दी के दिनों में यही की ब्यूटी देखने लायक होती है.

रणथंभौर जाना रहेगा रोमांचक

राजस्थान में स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान को घूमना रोमांच से भर देने वाला एंक्सपीरियंस होगा. यहां पर अक्टूबर से मार्च के बीच में ट्रिप प्लान करना अच्छा माना जाता है. इस दौरान यहां का तापमान कम रहता है और पार्क का मौसम भी काफी सुहाना रहता है. इसलिए इस दौरान वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं और आप धूप सेंकते हुए बाघों का दीदार कर सकते हैं. (rajasthan Best places to visit in winter)

गोल्डन सिटी जैसलमेर

राजस्थान की गोल्डन सिटी कहा जाने वाला जैसलमेर एक ऐसी जगह है जहां सर्दी के दिनों में घूमना ज्यादा आरामदायक रहेगा, क्योंकि यहां पर दूर तक रेत के मैदान हैं और इस वजह से दिन में तापमान काफी ज्यादा हो जाती है. सर्दियों के शुरुआत के मौसम या फिर सर्दी जब खत्म होने वाली हो तब जेसलमेर जाना काफी बढ़िया रहेगा. यहां पर रात में दोस्तों के साथ बोन फायर करना कमाल रहेगा. हालांकि इस दौरान सेफ्टी का ध्यान रखना जरूरी है. वहीं आप रेगिस्तान सफारी, पैराग्लाइडिंग, जैसी आउटडोर एक्टिविटी कर सकते हैं.

भरतपुर में हैं पक्षियों की कई प्रजातियां

राजस्थान के भरतपुर जाने के लिए भी नवंबर से फरवरी का टाइम बेस्ट रहेगा. दरअसल इस दौरान यहां पर आप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान विजिट कर सकते हैं जहां पर आप कई प्रजातियों के खूबसूरत पक्षियों को दीदार कर सकते हैं. यह जगह सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित करती है. इसके अलावा आप भरतपुर पैलेस और संग्रहालय, लक्ष्मी मंदिर, लोहागढ़ किला, डीग, आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें