nayaindia 'पद्मावत' के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले करणी सेना के अध्यक्ष के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
उत्तर प्रदेश

‘पद्मावत’ के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले करणी सेना के अध्यक्ष के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

ByNI Desk,
Share

New Delhi: करणी सेना (Karani Sena) के सदस्यों के लिए बूरी खबर (Bad news) आयी है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह (National President Suraj Pal Singh) के बड़े बेटे अनिरुद्ध राघव की मौत हो गयी है. जानकारी मिल रही है कि अनिरुद्ध राघव की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है.अनिरुद्ध के बारे में बताया जा रहा है कि वे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद ( Ghaziabad) में रहते थे. िसके साथ ही वे गाजियाबाद जिले में भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha) में अपनी एक सक्रिय भूमिका अदा करते थे. अनिरुद्ध के मौत की सूचना मिलने के बाद से करणी सेना और भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों का जमावड़ा घर के बाहर होने लगा. बेटे की मौत की सूचना पाकर पिता भी सूरजपाल सिंह ‘अम्मू’ अपने परिवार के साथ ही गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि फिलहाल उनकी भी समझ में कुछ नहीं आ रहा है और वे गाजियाबद पहुंचने के बाद ही कुछ बता सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-  अबकी बार उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत की सरकार, बैठक में लगी मुहर

3 महीने पहले ही परिवार के साथ शिफ्ट हुए थे अनिरुद्ध

गाजियाबाद के सूत्रों के अनुसार कविनगर (Kavinagar) थाना क्षेत्र के गोल्फ लिंक्स सोसायटी (Golf Links Society) के एक फ्लैट से अनिरुद्ध राघव का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया है. शव को देखे जाने के संबंध में जो जानकारी मिल रह है उसके अनुसार यह घटना बुधवार सुबह चार बजे के आस-पास की है. आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया है कि अनिरुद्ध अपने इस फ्लैट(Flat) में तीन माह पूर्व ही पत्नी शालू (Shalu) के साथ शिफ्ट हुए थे. इसलिए लोगों को उनके बारे में जानकारी नहीं है. शव के मिलने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है. साथ ही, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि अनिरूद्ध लंदन से पढ़ाई करके लौटने के बाद भाजपा युवा मोर्चा में सक्रिय हो गए थे. अनिरूद्ध की मौत की सूचना मिलने के बाद करणी सेना से लेकर राजपूत महासभा के भी काफी लोग गाजियाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-  निलंबित कांग्रेसी विधायक ने अपने ‘शर्टलेस प्रोटेस्ट’ का किया बचाव

पिता हैं भाजपा के कद्दावर नेता

सूरजपाल सिंह ‘अम्मू’ करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ ही भाजपा पार्टी के कद्दावर नेता (BJP Party Leader) माने जाते हैं.सूरजपाल सिंह के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने काफी कम समय में पार्टी में अपनी पहचान और पकड़ बनायी है. वे हरियाणा मे भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं. हालांकि सूरजपाल सिंह को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान तब मिली थी जब उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ (Sanjay Leela Bhansali, Film ‘Padmavat’)के खिलाफ मोर्चा खोला दिया था. इसके बाद से ही वे सुर्खियों में आए थे. इसी के बाद से भाजपा में उनका कद पार्टी में बढ गया था .

इसे भी पढ़ें-  भाजपा ने बंगाल में मिथुन सहित 40 तो असम में बनाए 20 स्टार प्रचारक

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें