Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बेल्लारी जेल में वायरल तस्वीरों से विवाद

कर्नाटक की बेल्लारी सेंट्रल जेल, जो पहले अपनी सख्ती के लिए जानी जाती थी, अब कैदियों की आलीशान जिंदगी की तस्वीरों के कारण चर्चा में है। 

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में कैदी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते, फोटो खिंचवाते, मारिजुआना का उपयोग करते और नॉनवेज पकाते हुए नजर आ रहे हैं।

इन तस्वीरों ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जेल में अभिनेता दर्शन, जो रेणुकास्वामी हत्याकांड में बंद थे, और शिवमोगा के हिंदू कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के दो आरोपी भी बंद हैं। वायरल तस्वीरों को देखकर दावा किया जा रहा है कि कुछ कैदी जेल में लग्जरी सुविधाओं का लुत्फ उठा रहे हैं।

Also Read : ‘तन्वी द ग्रेट’ के ट्रेलर ने लूटा सबका दिल, निहाल हुए अनुपम खेर

हालांकि, जेल अधीक्षक लता ने स्पष्ट किया कि ये तस्वीरें हाल की नहीं हैं। उन्होंने बताया कि कुछ पुराने कैदियों ने ये तस्वीरें रखकर जेल स्टाफ को ब्लैकमेल करने और अतिरिक्त सुविधाएं हासिल करने की कोशिश की। कैदियों ने जेल अधिकारियों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।

कहा जा रहा है कि सुविधाएं न मिलने पर कुछ कैदी ऐसी तस्वीरें वायरल कर धमकी दे रहे हैं। इससे जेल प्रशासन की लापरवाही उजागर हो रही है।

पहले बेल्लारी जेल को सख्ती के लिए जाना जाता था, लेकिन अब इन तस्वीरों ने इसकी विपरीत तस्वीर पेश की है। इस मामले ने जनता और अधिकारियों का ध्यान खींचा है।

लोगों का कहना है कि जेल को सुधार का केंद्र होना चाहिए, न कि आलीशान जिंदगी का। इस मामले की गहन जांच की मांग उठ रही है ताकि जेल प्रशासन की खामियों को दूर किया जा सके और ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Pic Credit : X

Exit mobile version