nayaindia Mild Earthquake In Four Villages Of North Karnataka उत्तरी कर्नाटक के चार गांवों में हल्का भूकंप
Cities

उत्तरी कर्नाटक के चार गांवों में हल्का भूकंप

ByNI Desk,
Share

Earthquake :- कर्नाटक के रायचूर जिले के लिंगसुगुर तालुक के चार गांवों में हल्का भूकंप महसूस किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भूकंप का झटका रात 2.50 बजे महसूस किया गया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.7 दर्ज की गई। इस घटना से विजयादशमी उत्सव मना रहे लोगों में दहशत फैल गई। 

भूकंप के झटके निलोगल, हट्टी, वीरपुरा और गेज्जलाघट्टा गांवों में महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि हट्टी गांव के 2.6 किलोमीटर के आसपास झटके महसूस किए गए। जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें