nayaindia Newly Married Couple Died In Road Accident सड़क हादसे में नवविवाहित दंपती की मौत
कर्नाटक

सड़क हादसे में नवविवाहित दंपती की मौत

ByNI Desk,
Share

Karnataka News :- एक दु:खद घटना में विजयपुरा जिले के विजयपुरा ट्रैफिक थाने के इलाके में एक सड़क दुर्घटना में एक नवविवाहित दंपती की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 31 वर्षीय होनामल्ला टेराडाला और 24 वर्षीय गायत्री के रूप में हुई है। दोनों की शादी इसी साल 22 मई को हुई थी। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात विजयपुरा के बाहरी इलाके में सोलापुर बाईपास के पास हुई। दंपती बाइक से जा रहे थे।

रास्ते में उनकी बाइक कैंटर से टकरा गई। दंपति अपने एक रिश्तेदार के बच्चे की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था। होनामल्ला शिक्षा विभाग में कार्यरत थे। विजयपुरा ट्रैफिक पुलिस कैंटर को जब्त कर मामले की जांच कर रही है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें