nayaindia Three Killed In Road Accident In Karnataka कर्नाटक सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
कर्नाटक

कर्नाटक सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

ByNI Desk,
Share

Karnataka News :- कर्नाटक के बागलकोट जिले में शुक्रवार तड़के एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान श्रीनाकथ मदार (39), शांतव कट्टीमनी (43) और मंतव्वा मराडी (75) के रूप में हुई है। ये सभी हुनगुंड तालुक के रक्कासगी गांव के निवासी हैं। श्रीकांत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों महिलाओं ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, बाइक को टक्कर मारने से पहले ट्रक अमीनागढ़ कस्बे के पास एक कार से टकरा गया था और पकड़े जाने के डर से चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया, गनीमत रही कि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए।

तीन किलोमीटर चलने के बाद ट्रक चालक ने एक बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों सवारों की मौत हो गई। वहीं ट्रक भी पलट गया। गनीमत यह रही कि उस समय सड़क पर कोई दूसरा वाहन नहीं था। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। अमीनागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें