Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

चंद्रशेखर राव ने घोषित किए 115 उम्मीदवार

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने एक बार फिर अपनी विरोधी पार्टियों को चौंकाया है। उन्होंने चुनाव की घोषणा से पहले ही राज्य की 119 में से 115 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। उनको सिर्फ चार और सीटों के उम्मीदवार घोषित करने हैं। इससे पहले 2018 में चंद्रशेखर राव ने विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने से छह महीने पहले ही विधानसभा भंग कर दी थी और समय से पहले चुनाव करा लिया था। इस बार चुनाव की घोषणा से पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।

सोमवार को मुख्यमंत्री केसीआर ने राज्य की 119 विधानसभा सीटों में से 115 पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। राव खुद विधानसभा चुनावों में गजवेल और कामारेड्डी दो चुनाव क्षेत्रों से लड़ेंगे। केसीआर ने बताया कि सिर्फ सात विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार बदले गए हैं। उन्होंने अपने लगभग सभी विधायकों को फिर से टिकट दी है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को यह भी कहा कि पार्टी 16 अक्टूबर को वारंगल में अपना घोषणापत्र जारी करेगी।

मुख्यमंत्री राव ने साफ किया कि हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम के साथ भारत राष्ट्र समिति की दोस्ती बरकरार रहेगी। तेलंगाना में इसी साल की आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री की बेटी और पार्टी की एमएलसी के कविता ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह मुख्यमंत्री के नेतृत्व और भारत राष्ट्र समिति के शासन पर लोगों के विश्वास को दिखाता है। गौरतलब है कि 2018 के चुनाव में मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की पार्टी ने 88 सीटों पर जीत हासिल की थी।

Exit mobile version