Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

केसीआर ने खजाना खोलने का वादा किया

हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति ने सबसे पहले उम्मीदवारों की घोषणा की थी और उसने सबसे पहले अपना घोषणापत्र भी जारी किया है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इसमें उन्होंने दिल खोल कर मुफ्त की चीजें और सस्ती सेवाएं बांटने का ऐलान किया है। इस मौके पर के चंद्रशेखर राव ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद भी किया। मुख्यमंत्री ने अपने सभी घोषित उम्मीदवारों को जनता के बीच जाकर काम करने को कहा। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है।

बहरहाल, भारत राष्ट्र समिति ने रविवार को जारी घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए हैं। इसमें कहा गया है कि तय सीमा में आने वाले परिवारों को चार सौ रुपए में रसोई गैस के सिलेंडर दिए जाएंगे। इसके अलावा लोगों को 15 लाख का हेल्थ कवर दिया जाएगा। घोषणापत्र में कहा गया कि दलित बंधु योजना के तहत हर परिवार को 10 लाख की सहायता मिलेगी। केसीआर बीमा स्कीम के तहत 93 लाख बीपीएल परिवारों का पांच-पांच लाख रुपए का बीमा कराया जाएगा। सामाजिक पेंशन को पांच हजार रुपए तक बढ़ाने का वादा भी किया गया है।

Exit mobile version