Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

तेलंगाना में भाजपा के लिए प्रधानमंत्री की अपील

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तेलंगाना में कई बड़ी परियोनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने इस मौके पर एक  रैली को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने राज्य में भाजपा की सरकार बनवाने की अपील की। उन्होंने राज्य की भारत राष्ट्र समिति की सरकार पर हमला करते हुए कहा कि तेलंगाना में भी ईमानदार और पारदर्शी सरकार होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को तेलंगाना के महबूबनगर साढ़े 13 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन किया।

इस मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा- तेलंगाना के लोगों ने बदलाव करने का मन बना लिया है। अब यहां पारदर्शी और ईमानदार सरकार की जरूरत है। राज्य के लोगों ने भाजपा को मजबूत किया है। अब तेलंगाना में बीजेपी की सरकार होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने मुरुगल जिले में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसका नाम ट्राइबल देवियों के नाम पर समक्का सारक्का सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी रखा जाएगा। उन्होंने हल्दी किसानों के हित के लिए नेशनल टर्मरिक बोर्ड के गठन का भी ऐलान किया।

एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और न उनको रिसीव करने हवाईअड्डे पर गए। फरवरी 2022 से ये लगातार छठी बार है, जब मुख्यमंत्री केसीआर राज्य में पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उनकी जगह राज्य के मंत्री तलसिनी श्रीनिवास यादव ने प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट से रिसीव किया।

Exit mobile version