Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कोरोना के दो मरीजों की मौत

कोरोना

मुंबई। भारत में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। मुंबई के कईएम अस्पताल में सोमवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई। हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि इन दोनों की मौत कोरोना से नहीं, बल्कि पुरानी बीमारियों की वजह से हुई है। एक मरीज को मुंह का कैंसर था और दूसरे को किडनी से जुड़ी बीमारी थी।

मुंबई में डॉक्टरों ने और भी हल्के लक्षणों वाले मामले देखे हैं, खास कर युवाओं में, लेकिन नई लहर की कोई जानकारी नहीं मिली है। इसके बावजूद एशिया के अन्य देशों में बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी बरतने, वैक्सीन लेने और मास्क लगाने की सलाह दी जा रही है।

कोरोना पर डॉक्टरों की सफाई

भारत में इस साल एक जनवरी से 19 मई तक 257 मामले सामने आए हैं। तभी माना जा रहा है कि भारत में अभी कोरोना की कोई बड़ी लहर नहीं दिख रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक 257 मामले सामने आए हैं, जो कि कोई बहुत चिंताजनक स्थिति नहीं है। सरकार अभी स्थिति नियंत्रण में मान रही है।

हालांकि एशिया के सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग, चीन और थाईलैंड में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। इन देशों में नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सिंगापुर में एक से 19 मई के बीच तीन हजार मरीज सामने आए हैं। इससे वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 14 हजार से ऊपर हो गई। हॉन्गकॉन्ग में जनवरी से अब तक 81 मामले सामने आए हैं। इनमें से 30 की मौत हो चुकी है। चीन और थाईलैंड में भी अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read: दिल्ली में पहली बार टूर्नामेंट से बाहर CSK और RR की भिड़ंत आज, जानें प्लेइंग XI
Pic Credit: ANI

Exit mobile version