उत्तर प्रदेश

कोरोना काल में मदद के लिए आगे आया ABVP, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

ByNI Desk,
Share
कोरोना काल में मदद के लिए आगे आया ABVP, जारी किए हेल्पलाइन नंबर
लखनऊ| कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों के बीच आरएसएस की छात्र शाखा एबीवीपी (ABVP) मदद के लिए आगे आया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की दूसरी लहर में सहायता हेतु प्रांत स्तर पर जिलों में उपलब्ध रहने वाले कार्यकर्ताओं के नम्बर जारी किए हैं जो स्थानीय स्तर पर जरुरतमंद लोगों के सहायतार्थ उपलब्ध रहेंगे। अभाविप (ABVP) के राष्ट्रीय मंत्री राहुल चौधरी (Rahul Chaudhary) ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी 6 प्रांतों काशी, गोरक्ष, अवध, कानपुर, ब्रज व मेरठ में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, जिनपर विभिन्न आवश्यकताओं जैसे ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर, इंजेक्शन व जीवन रक्षक दवाइयों के लिए जरूरतमंद सम्पर्क कर रहे हैं। इसे भी पढ़ें - केंद्र सरकार ने Migrant workers की समस्याओं के समाधान के लिए खोले 20 कंट्रोल रूम विविध प्रकार के परामर्श व स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियों के लिए भी कॉल आ रही हैं, जिनका कार्यकर्ताओं द्वारा निराकरण का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है। अवध प्रांत के प्रांत मंत्री अंकित शुक्ला ने बताया कि कोरोना (Corona) की इस दूसरी लहर को ²ष्टिगत रखते हुए अवध प्रांत के सभी 15 जिलों में हेल्पलाइन (helpline) जारी की गई है। जिलों में चिकित्सकों की समितियों के माध्यम से परामर्श हेतु योजना बनाई जा रही है। इसे भी पढ़ें - Goa: प्राइवेट अस्पतालों में Remadecivir and oxygen की निगरानी करेंगे नोडल अधिकारी स्थानीय स्तर पर प्रशासन की सहायता व उनसे समन्वय के माध्यम से आवश्यकतानुसार जनजागरूकता अभियान, सेवा कार्य, रक्तदाताओं व प्लाज्मा दाताओं की सूची, वैक्सीनेशन हेतु जागरूकता अभियान पर समितियों के माध्यम से कार्य किया जाएगा। सोशल मीडिया सहित अन्य प्रभावी माध्यमों से जागरूकता अभियान व हेल्पलाइन पर आ रही समस्याओं का निराकरण का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
Published

और पढ़ें