राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पीएम मोदी ने सीएम योगी को दी जन्मदिन की बधाई

Yogi Adityanath Birthday :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चहुंमुखी विकास होने की बात करते हुए प्रदेश को सभी महत्वपूर्ण मानकों पर आगे बताया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उनके (प्रधानमंत्री) यशस्वी मार्गदर्शन में ही उत्तर प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के गतिशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। पिछले 6 वर्षों में, उन्होंने राज्य को महान नेतृत्व प्रदान किया है और चहुंमुखी प्रगति सुनिश्चित की है।

प्रमुख मानकों पर यूपी का विकास उल्लेखनीय रहा है। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना कर रहा हूं। प्रधानमंत्री मोदी के बधाई संदेश पर आभार जताते हुए योगी आदित्यनाथ ने रिप्लाई करते हुए कहा, आपकी आत्मीय एवं ऊर्जावान शुभकामनाओं हेतु हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी! यह आपके यशस्वी मार्गदर्शन का ही सुफल है कि सामथ्र्य-संपन्न, आत्मनिर्भर ‘नया उत्तर प्रदेश’ सेवा, सुरक्षा, सुशासन और विकास के सुपथ पर चलते हुए अपनी नई पहचान स्थापित कर रहा है। आपकी प्रेरणा से प्रदेश की यह समृद्धि यात्रा अनवरत जारी रहेगी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें