Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान बच्चों ने बापू की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी। सीएम योगी ने भी बच्चों के साथ स्वरांजलि में हिस्सा लिया। (Yogi Adityanath)
इस अवसर पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा, ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूज्य बापू की पावन स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन!
इसी के साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी को याद करते हुए एक अन्य पोस्ट में लिखा, “स्वाधीनता आंदोलन के महानायक, ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन! श्रद्धेय ‘बापू’ की शिक्षाएं और उनका त्यागमय जीवन विश्व शांति का मार्ग प्रशस्त करते हैं।
आइए, ‘बापू’ के दिखाए सत्य, अहिंसा व स्वदेशी के मार्ग पर चलकर हम सभी ‘नए भारत-विकसित भारत’ के निर्माण हेतु संकल्पित हों।(Yogi Adityanath)
Also Read : महात्मा गांधी ने अहिंसा, स्वतंत्रता और मानवता के लिए काम किया: मोहन यादव
सीएम योगी ने बच्चों के साथ स्वरांजलि में हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने ‘रघुपति राघव राजाराम…’, ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे…’ जैसे गीतों को मधुर स्वर में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के बाद सीएम योगी ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा, राजेश्वर सिंह, अमरेश कुमार, विधान परिषद सदस्य लाल जी प्रसाद निर्मल आदि गणमान्य लोगों ने भी बापू को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। (Yogi Adityanath)