राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

मोहन भागवत से आज मिलेंगे CM योगी, नतीजों पर होगी चर्चा

Yogi and Mohan

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर में मुलाकात कर सकते हैं। लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) में यूपी में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद यह संभावित मुलाकात काफी महत्वपूर्ण है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर दोनों के बीच चर्चा हो सकती है।

लोकसभा चुनाव (LokSabha Election) में खराब प्रदर्शन को लेकर बीजेपी में मंथन का दौर चल रहा है। शुक्रवार को यूपी और महाराष्ट्र में मिली हार पर मंथन किया गया। इसी तरह से आज पंजाब और हरियाणा को लेकर बैठक होने वाली है। लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी ने एनडीए के सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बना ली है। मगर 370 सीटें जीतने का टारगेट रखकर चल रही बीजेपी का 240 सीटों पर सिमट जाने से कई सवाल खड़े हो रहे है।

भाजपा (BJP) की हार की प्रमुख वजह तीन राज्य रहे हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं। इन राज्यों में बीजेपी ने पिछले चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और नतीजा हम सभी के सामने हैं।

यह भी पढ़ें :-

PM Modi ने मेलोनी और किशिदा के साथ की द्विपक्षीय बैठक

इटली से भारत लौटे पीएम मोदी, टेक्नोलॉजी और AI पर दिया जोर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें