उत्तर प्रदेश

Corona: मायावती ने कहा, 'ऑक्सीजन सप्लाई को प्राथमिकता दे सरकार, जरूरत पड़े तो करे आयात'

ByNI Desk,
Share
Corona: मायावती ने कहा, 'ऑक्सीजन सप्लाई को प्राथमिकता दे सरकार, जरूरत पड़े तो करे आयात'
लखनऊ| कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमीं पर चिंता जताई है। इसे देखते हुए उन्होंने केन्द्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) व अस्पतालों में इलाज हेतु ऑक्सीजन (Oxygen) की जबर्दस्त कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार (Central Government) से अनुरोध है कि इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दें। मायावती (Mayawati) ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) व अस्पतालों में इलाज हेतु ऑक्सीजन (Oxygen) की जबर्दस्त कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार (Central Government) से अनुरोध है कि इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दे। कहा कि यदि इसके लिए आयात करने की जरूरत पड़ती है तो आयात भी किया जाए। इसे भी पढ़ें - राहत : यूएएन नंबर (UAN) के बिना ऐसे PF से निकालें पैसे, बैलेंस भी कर सकते हैं चेक उन्होंने आगे लिखा कि देश की जनता से भी पुन: अपील है कि राज्य सरकारों द्वारा कोरोना (Corona) महामारी से बचाव के उपाय के तहत जो भी सख्ती तथा सरकारी गाइडलाइन्स दिए जा रहे हैं उसका सही से अनुपालन करें ताकि कोरोना (Corona) प्रकोप की रोकथाम हो सके अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। मायावती (Mayawati) ने कहा कि कोरोना (Corona) वायरस अब युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगा है, जो काफी चिन्ता का विषय बनता जा रहा है। अत: कोरोना वैक्सीन ((Corona Vaccine) के सम्बंध में उम्र की सीमा के सम्बंध में भी केन्द्र सरकार को अब जरूर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए। इसे भी पढ़ें - Lockdown Return In Delhi : केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में एक हफ्ते का लाॅकडाउन, जानें क्या खुलेगा और क्या होगा बंद वहीं लखनऊ में कोरोना (Corona) से बढ़ते मामले को देखते हुए मेडिकल सेवाओं को छोड़कर अन्य व्यापारिक संगठनों ने फैसला किया है कि वह अपना कारोबार बुधवार तक बंद रखेंगे। हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन ने 22 अप्रैल तक बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया है। कुछ बाजार मंगलवार तक बंद रहेंगे। इसे भी पढ़ें - कोरोना अपडेट : कोरोना से बचने के लिए कौन सा मास्क है बेहतर,जानें विशेषज्ञों की राय…
Published

और पढ़ें