राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

तीन मई को ज्ञानवापी के सात मामलों की सुनवाई

वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) से जुड़े सातों मामलों को एक साथ किया जाएगा या अलग से सुना जाएगा, इस पर वाराणसी के जिला न्यायाधीश की अदालत अगली सुनवाई करेगी। इन मामलों की सुनवाई 3 मई को होगी। वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी (Subhash Nandan Chaturvedi) ने कहा इस मामले में सोमवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन शोकसभा के चलते कोई कानूनी कार्य नहीं हो सकी। जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश (Ajay Krishna Vishwesh) की अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए तीन मई की तारीख तय की है।

ये भी पढ़ें- http://सीएम धामी की मौजूदगी में खुले भगवान केदारनाथ के कपाट

जिला जज ने 17 अप्रैल को वाद संख्या 18/2022 (ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य देवताओं की नियमित पूजा की मांग करते हुए) में चार महिला वादी की याचिका को विभिन्नअदालतों से ज्ञानवापी से संबंधित सात मामलों को अपनी अदालत में स्थानांतरित करने के लिए स्वीकार कर लिया था। चतुर्वेदी ने कहा, अपने आदेश में जिला जज ने कहा कि स्थानांतरण के बाद विभिन्न दीवानी अदालतों में लंबित ज्ञानवापी से संबंधित सात मामले उनके न्यायालय में पहुंचेंगे, उनके चकबंदी के मुद्दे की जांच की जाएगी कि यह प्रासंगिक होगा या नहीं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें