Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जेवर हवाईअड्डे का उद्घाटन 30 अक्टूबर को

नई दिल्ली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उद्घाटन को लेकर चल रही अनिश्चितता समाप्त हो गई है। नागरिक विमानन मंत्री ने ऐलान किया है कि 30 अक्टूबर को इसका उद्घाटन होगा। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने बता दिया है कि उद्घाटन के 45 दिन बाद से यानी दिसंबर के मध्य से विमानों का परिचालन शुरू होगा। पहले चरण में देश के 10 शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होगी। हवाईअड्डे के उद्घाटन समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

बहरहाल, नागरिक विमानन मंत्री के राममोहन नायडू ने 30 अक्टूबर को उद्घाटन की घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भव्य समारोह में देश के सबसे बड़े हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि जनसभा में गौतमबुद्ध नगर और आसपास के जिलों के साथ-साथ सीमावर्ती राज्यों दिल्ली और हरियाणा से एक लाख से ज़्यादा लोग शामिल होंगे।

गौरतलब है कि जेवर में हवाईअड्डे के निर्माण की घोषणा 2002 में तत्कालीन बसपा सरकार के दौरान की गई थी, लेकिन 2014 तक इस पर कोई काम नहीं हुआ। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद हवाईअड्डे का काम नए सिरे से शुरू हुआ। काम शुरू कराने में तत्कालीन नागरिक विमानन मंत्री महेश शर्मा की अहम भूमिका मानी जाती है। वे इस इलाके से सांसद थे।

Exit mobile version