Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच सोमवार से महाकुंभ का शुभारंभ हो गया। संगम के किनारे हर 12 साल में आयोजित होने वाला यह महापर्व गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालुओं को आस्था की डुबकी लगाने के लिए आकर्षित करता है। पौष पूर्णिमा के अवसर पर पहले पवित्र स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु जुटे और आस्था की डुबकी लगाई। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के शुभारंभ और प्रथम स्नान पर बधाई देते हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया। महाकुंभ को लेकर कई वीडियो सामने आए, जिनमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। (Mahakumbh 2025)
45 दिवसीय महाकुंभ की शुरुआत
13 जनवरी से प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर शुरू हुए इस 45 दिवसीय महाकुंभ मेले में विभिन्न स्नान घाटों पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एनडीआरएफ, उत्तर प्रदेश पुलिस, आरएएफ, और सीआरपीएफ की टीमें हर जगह तैनात हैं।
सीएम योगी का खास संदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक खास संदेश पोस्ट किया है। कहा कि पौष पूर्णिमा की बधाई। विश्व के विशालतम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम ‘महाकुंभ’ का तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना और पवित्र स्नान के लिए आए सभी संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। मां गंगा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें। सनातन गर्व – महाकुंभ पर्व की मंगलमय शुभकामनाएं।
read more: संगम स्नान कराने प्रदेश के सभी जिलों से चलेंगी बसें: मुख्यमंत्री योगी
महाकुंभ पर UP DGP का भी आया बयान
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ 2025 आज से शुरू हो गया है, करीब 60 लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, इस बार यह आस्था और आधुनिकता का संगम है। हमने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से इतर तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल कर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था दी है। आज पुष्प वर्षा भी होगी। सबकुछ सुचारू और निर्बाध चल रहा है। इस बार कुंभ भव्य, दिव्य, डिजिटल और सुरक्षित हो, इसके लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।
read more: Makar Sankranti पर जरूर घूमें देश के ये 5 शहर, रहती है जबरदस्त धूम