Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के पहले अमृत स्नान में मंगलवार, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के मौके पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई।
सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से बताया गया कि साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कर इसकी जानकारी दी।
मकर संक्रांति के मौके पर सबसे बड़े जूना अखाड़े सहित 13 अखाड़ों के साधु और संतों ने स्नान किया। चुके हैं। अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से लगातार फूल बरसाए गए।
also read: महाकुंभ 2025: अमृत स्नान के दौरान श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा
स्नान के बाद लोगों ने प्रयागराज से लौटना शुरू किया तो रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई। रेलवे स्टेशन के साथ साथ बस स्टैंड पर भारी भीड़ हो गई।
भीड़ बढ़ने पर लोगों को हॉल में रोकना शुरू किया गया। आने वाली ट्रेन के हिसाब से ही लोगों को प्लेटफार्म पर भेजा जा रहा था। भीड़ ज्यादा होने से प्रयाग स्टेशन कुछ देर के लिए बंद भी किया गया।
प्रयागराज स्टेशन पर पुलिस ने यात्रियों को बाहर रोके रखा। ट्रेन आने की सूचना पर ही लोगों को प्लेटफॉर्म पर जाने दिया जा रहा था।(Mahakumbh 2025 )
मकर संक्रांति के मौके पर इतनी भीड़ जुटी कि मंगलवार को महाकुंभ नगर दुनिया का सबसे बड़ा जिला बन गया। एक दिन में दुनिया में कहीं भी इतनी ज्यादा भीड़ नहीं आई थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “महाकुंभ में ‘मकर संक्रांति’ के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन।
पहले अमृत स्नान पर्व पर आज साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा संतों, श्रद्धालुओं ने अविरल निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया”।(Mahakumbh 2025 )