mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ में मंगलवार की रात को हुई भगदड़ और अनेक लोगों की मौत की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को दोपहर 12 बजे के करीब संवेदना जताई थी।
दोनों ने घटना की पुष्टि करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम आठ बजे के करीब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दो पंक्तियों का शोक संदेश लिखा और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई।
उससे पहले दिन में 12 बजे के बाद उन्होंने एक वीडियो जारी करके कहा था कि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा था। (mahakumbh 2025)
also read: मनुष्यों की जान की कीमत ही क्या है!
प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट (mahakumbh 2025)
बहरहाल, योगी के संवेदना जताने से आठ घंटे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, ‘प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है।
इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं’। उन्होंने यह भी बताया कि इस सिलसिले में उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कई बार बात हुई है।(mahakumbh 2025)
बाद में उन्होंने दिल्ली की एक जनसभा में भी सार्वजनिक रूप से शोक प्रकट किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी दिन में 12 बजे के करीब एक्स पर लिखा, ‘महाकुंभ में हुए दुखद हादसे से अत्यंत व्यथित हूं।
इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं’। उन्होंने भी लिखा कि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं।(mahakumbh 2025)
महाकुंभ के हादसे के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि वीआईपी कल्चर और सरकार की बदइंतजामी के कारण महाकुंभ मे भगदड़ मची।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भगदड़ के बाद कहा, ‘महाकुंभ को सेना के हवाले कर देना चाहिए’।