लखनऊ। रविवार को लखनऊ हवाईअड्डे पर एक बड़ा हादसा टल गया। लखनऊ हवाईअड्डे से दिल्ली जा रही इंडिगो की उड़ान को पायलट ने टेकऑफ से पहले अचानक रोक दिया। विमान रनवे पर दौड़ने लगा था, आखिरी वक्त पर पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के इंजन को टेकऑफ के लिए थ्रस्ट यानी प्रेशर नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में पायलट ने विमान को रोकने का फैसला किया। गौरतलब है कि विमान को थ्रस्ट नहीं मिल पाने के कारण ही कुछ समय पहले अहमदाबाद में भीषण विमान हादसा हुआ था।
बहरहाल, इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 2111 में समाजवादी पार्टी की प्रमुख अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव सहित 151 यात्री सवार थे। अचानक विमान रुकने से विमान अफरातफरी मच गई। हालांकि, बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्हें दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, नागरिक विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने घटना की रिपोर्ट मांगी है। दूसरी ओर इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि तकनीकी कारण से विमान को टेकऑफ रोकना पड़ा। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। हालांकि, इंडिगो ने फ्लाइट्स को क्यों रोका गया। इसकी स्पष्ट वजह नहीं बताई है।
