बहराइच में दस लाख की चरस बरामद

बहराइच में दस लाख की चरस बरामद

बहराइच। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बहराइच (Bahraich) जिले के कोतवाली नानपारा (Nanpara) की पुलिस ने बुधवार को दो मादक तस्करों (Drug Smuggler) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सवा किलो चरस बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस चेकिंग (Police Checking) के दौरान नानपारा मार्ग (Nanpara Marg) पर संदिग्ध युवकों की पुलिस ने तलाशी ली और उनके पास से चरस बरामद (Charas Seized) की। दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- http://कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख को ईडी का समन, बेटी को सीबीआई का नोटिस

उनके पास से एक किलो दो सौ ग्राम चरस बरामद हुई है जिसे सीज कर दिया गया है। पकड़े गए चरस तस्करों की पहचान लखीमपुर खीरी के पलिया क्षेत्र निवासी कलीम (Kalim) और कोतवाली नानपारा के कसगर टोला निवासी नसीम (Naseem) के रूप में हुई है। दोनों के विरुद्ध पहले से ही एनडीपीएस और चोरी के आठ मुकदमे दर्ज हैं। कोतवाल ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रूपये से अधिक की है। (वार्ता)

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें