Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सहायक प्रोफेसर का दलित विभागाध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न का आरोप

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में उच्च जाति की सहायक प्रोफेसर ने अपने विभाग के दलित प्रमुख पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

सहायक प्रोफेसर (assistant professor) ने आरोप लगाया है कि आरोपी सुनील वर्मा ने उसकी इच्छा पूरी न करने पर उसे एससी/एसटी एक्ट(sc/st act) में फंसाने की धमकी दी। उसने शैक्षिक निदेशक पर विभागाध्यक्ष के साथ मिलीभगत करने और अश्लील टिप्पणी (sexual harassment) करने का भी आरोप लगाया और कहा कि आरोपी की बात मानने के लिए निदेशक ने उसे समझाने का प्रयास किया।

प्राथमिकी के मुताबिक, मोहनलालगंज की रहने वाली पीड़िता असिस्टेंट प्रोफेसर है और वर्मा काफी समय से उसे परेशान कर रहा था।

मिल एरिया एसएचओ संजय सिंह ने बताया कि वर्मा और निदेशक दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

रायबरेली के एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि सीओ रैंक के एक अधिकारी द्वारा जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों को जल्द ही कानून के दायरे में लाया जाएगा। (आईएएनएस)

Exit mobile version