राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

अतीक हत्याकांडः अमिताभ ठाकुर ने सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की

लखनऊ। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर (amitabh thakur) ने अतीक अहमद (ateek Ahmed) और अशरफ की हत्या के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच के लिए सर्वोच्च न्यायालय (supreme court) में रिट याचिका दायर की है।

पार्टी की ओर से आज दी गयी जानकारी में बताया गया कि याचिका में अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि भले अतीक अहमद और उसका भाई अपराधी हों किंतु जिस प्रकार से उनकी हत्या हुई है वह कई सवाल खड़े करती है। इस हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले को ढीला करने का प्रयास किया है और अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की है। भले ही कोई व्यक्ति अपराधी क्यों ना हो किंतु किसी भी व्यक्ति की पुलिस अभिरक्षा में हत्या कर दिया जाना किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है

याचिका में कहा गया कि घटना की जांच स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं करायी जा सकती। इसकी निष्पक्ष जांच मात्र सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के पर्यवेक्षण में सीबीआई द्वारा ही की जा सकती है। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें