Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान से टकराया पक्षी

लखनऊ। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chaudhary Charan Singh International Airport) के रनवे पर रविवार को एक पक्षी के टकरा जाने के बाद कोलकाता जाने वाले एयर एशिया (air asia) के यात्री विमान की उड़ान को रद्द कर दिया गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विमानतल के प्रवक्ता रूपेश कुमार ने रविवार को बताया कि सुबह करीब 11 बजे रनवे पर एक पक्षी के टकराने के बाद एयर एशिया विमान के पायलट ने उड़ान को रद्द कर दिया। विमान के उड़ान भरने से पहले यह हुआ। विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। कुमार ने कहा कि इस विमान में लगभग 180 यात्री सवार थे जिनके लिए एयरलाइंस द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। (भाषा)

Exit mobile version