बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले की औरंगाबाद थाना पुलिस ने हथियार बनाने की फैक्ट्री (Weapon manufacturing factory) का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कीऔरंगाबाद थाना प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी को जानकारी मिली कि ग्राम अशरफ पुर के जंगल में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित है। सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात में छापा मारकर फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।
मौके से इंद्राज निवासी ग्राम पाली आनंद गड़ी थाना नरसेना को गिरफ्तार किया गया। एक अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मौके से 5 देसी तमंचे, एक अधूरा बना तमंचा और हथियार बनाने के उपकरण जिसमें ड्रिल मशीन लोहे के बट लोहे की नाल नट बोल्ट पलाश पेचकस आदि शामिल हैं, बरामद हुए हैं। औरंगाबाद पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।