प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के रानीगंज क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित कार (car) की टक्कर लगने से ई-रिक्शा (E-rickshaw) सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गयीl हादसे में घायल तीन लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात एक विवाह समारोह में शिरकत करके घर लौट रहे कुछ लोगों के ई-रिक्शा को रानीगंज क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजापुर मानापट्टी गांव के पास एक बेकाबू कार ने जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने आस्था (35), नवीन श्रीवास्तव (30), उसकी पत्नी सौम्या (28) और ई-रिक्शा चालक अनवर (35) को मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में घायल तीन लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। दुर्घटना में मृत लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं। (भाषा)