लखीमपुर खीरी। यहां भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) पर बिना वैध दस्तावेज के सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक चीनी नागरिक (Chinese national) को सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) (एसएसबी SSB) के जवानों ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) आदित्य कुमार ने बताया कि चीनी नागरिक को शुक्रवार शाम गौरीफंटा में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान चीनी नागरिक भारत में ठहरने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। डीएसपी ने कहा कि मामले में गहन जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
Tags :