Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गोंडा में दलित किशोरी से दुष्कर्म

गोंडा। गोंडा (Gonda) जिले में एक दलित किशोरी (Dalit girl) को प्रेम जाल में फंसाकर उससे दुष्कर्म (rape) करने तथा अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देने के आरोप में एक युवक पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि खोड़ारे थाना क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने रविवार को पुलिस को दी गयी शिकायत में आरोप लगाया कि तसव्वुर नामक युवक ने उसकी 16 वर्षीय पुत्री को प्रेम जाल में फंसा लिया और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे कई बार दुष्कर्म किया। पुत्री के गर्भवती हो जाने पर उसे घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस मामले को लेकर जब वह आरोपी के घर गया तो उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय थाने पर तसव्वुर के खिलाफ दुष्कर्म करने, जान माल की धमकी देने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धाराओं तथा यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। (वार्ता)

Exit mobile version