गोरखपुर। होली में यात्रियों (passengers) की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे (Northeast Railway) ने नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित होली विशेष गाड़ी (holi special train) का संचलन दो से नौ मार्च तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को नई दिल्ली से तथा तीन से 10 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से तीन फेरों के लिए किया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गाडी संख्या 04068 नई दिल्ली-दरभंगा होली विशेष गाड़ी दो से नौ मार्च तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद ,बरेली ,लखनऊ, गोण्डा ,गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, तथा सीतामढ़ी से छूटकर दूसरे दिन दरभंगा 16.30 बजे पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी यात्रा 04067 दरभंगा-नई दिल्ली होली विशेष गाड़ी 03 से 10 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 18.00 बजे प्रस्थान कर उसी स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन नयी दिल्ली 16.40 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में वतानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए तात्कालिक प्रभाव से छह माह के लिए उत्तर रेलवे के पोखरायां स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर पुणे-लखनऊ जं.-पुणे, चेन्नई-लखनऊ जं.-चेन्नई एवं गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस गाड़ियों का अस्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।
इस बीच दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्हारशाह रेल खंड के मकूडी-विरूर स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन के निर्माण के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉक एवं नॉन इंटॉक कार्य किये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि सिकन्दराबाद से 15 से 24 फरवरी तक चलने वाली 12791 सिकन्दराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग काजीपेट-बल्हारशाह-नागपुर-इटारसी-वाराणसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मेडचल-निजामाबाद-मुदखेड-अदिलाबाद-माजरी जं. के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी काजीपेट, पेडपल्ली, रामगुंडम, मंचिर्याल, वेलमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह एवं चन्दरपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
उन्होंने बताया कि दानापुर से 15 से 23 फरवरी तक चलने वाली 12792 दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-इटारसी-नागपुर-बल्हारशाह-काजीपेट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग माजरी जं.-अदिलाबाद-मुदखेड-निजामाबाद-मेडचल के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी चन्दरपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम, पेडपल्ली, काजीपेट स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। इसी प्रकार गोरखपुर से 15 फरवरी को चलने वाली 12511 गोरखपुर-काचुवेली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोण्डा-भोपाल-नागपुर-बल्हारशाह के स्थान पर परिवर्तित मार्ग माजरी जं.-अदिलाबाद-मुदखेड-निजामाबाद-मेडचल के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी चन्दरपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली, मंचिर्याल एवं रामगुंडम स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
प्रवक्ता ने बताया कि यशवन्तपुर से 15 एवं 22 फरवरी को चलने वाली 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग धर्मावरम्-सुलेहल्ली-बल्हारशाह-नागपुर-इटारसी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग धर्मावरम्-वाडी-दौड़-मनमाड-खण्डवा-इटारसी के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी सिकन्दराबाद, काजीपेट, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, चन्दरपुर एवं नागपुर स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। गोरखपुर से 20 फरवरी को चलने वाली 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इटारसी-नागपुर-बल्हारशाह-सुलेहल्ली-धर्मावरम् के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-खण्डवा-मानमाड-दौड़-वाडी-धर्मावरम् के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी नागपुर, चन्दरपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, काजीपेट एवं सिकन्दराबाद स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (बेंगलुरू) से 20 फरवरी को चलने वाली 12592 सिकन्दाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग धर्मावरम्-सिकन्दराबाद-बल्हारशाह-कानपुर सेन्ट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग धर्मावरम्-वाडी-दौड़-मनमाड-खण्डवा-इटारसी के रास्ते चलायी जायेगी।
यह गाड़ी बेगमपेट, सिकन्दराबाद, काजीपेट, रामगुंडम्, मंचिर्याल, बेलमपल्ली, बल्हारशाह, चन्दरपुर, नागपुर, अमला एवं बेतुल स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।गोरखपुर से 18 फरवरी को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल-बल्हारशाह-सिकन्दराबाद-धर्मावरम् के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-खण्डवा-मनमाड-दौड़-वाडी-धर्मावरम् के रास्ते चलायी जायेगी। यह गाड़ी बेतुल, अमला,नागपुर, चन्दरपुर, बल्लारशाह, बेलमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम, काजीपेट, सिकन्दराबाद एवं बेगमपेट स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। (वार्ता)