बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कैसरगंज थाने (Kaiserganj police station) के दरोगा घीसूराम सरोज (Ghisuram Saroj) को एसपी प्रशांत वर्मा (Prashant Verma) ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दरोगा पर मेडिकल रिप्रजेंटेटिव पर रौब दिखाकर अवैध वसूली करने का आरोप है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बहराइच में कैसरगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। एसपी वर्मा ने कैसरगंज थाने के दरोगा घीसूराम सरोज को एमआर से पुलिसिया रौब दिखाकर अवैध वसूली के मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की है। कैसरगंज थाने में तैनात दरोगा घीसूराम सरोज ने सुजौली निवासी प्रभात सिंह से फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देकर 25 हजार रुपये वसूले थे।
पीड़ित प्रभात सिंह एक दवा कंपनी में एमआर है। उनका का कसूर था कि उसने एक महिला चिकित्सक की बिना अनुमति के सेल्फी खींची थी। पीड़ित एमआर ने इसकी शिकायत एसपी से की। एसपी ने शिकायत सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से दरोगा घीसूराम सरोज को कल देर शाम निलम्बित किया गया है। (वार्ता)